1) सब झुटे थे मेरे लिए , बस तुझे ही मैंने सचा बताया था। तू निकल गई धोखेबाज, ये बात बताऊं तो बताऊं किसे बस मैंने ही लोगों के सामने तुझे अच्छा बताया था।। 2) सारी गलती मेरी थी आज कबूल करता हूं, रोजाना तुझे याद करके वक्त फ़िज़ूल करता हूं । अब इन आंखों को तेरा इंतज़ार नहीं है , नहीं ऐसा नहीं है कि अब तुझ से प्यार नहीं है।। 3) कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई, कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई, जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की, आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई। 4) हमारा मसला ये है कि, हम शाम होते ही खुद से फरार चाहते है । बिछड़ने वाले शक्स ,तुझे पहले ही बताया था हम किसी भी श्क्स को एक बार चाहते हैं।। 5) दिन हुआ है, तो रात भी होगी, मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी। वो प्यार है ही इतना प्यारा, ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी 6) संग संग मेरे सफर कर रही है । जैसे जिंदगी ओर मौत जंग कर रही है।। 7) हमने खोया इतना कुछ कि पाना ना आया, प्यार कर तो लिया हमने पर जताना न आया; आ गए थे तुम इस दिल में पहली नज़र में ही, बस हमें ही आपके दिल में समाना न आया। 8) घर में तन्हाई ढूं...
If provides you intersting facts that will help in your daily life.