![]() |
जब भी आपने ATM के उनके अपने वहां पर ACजरूर देखा होगा
अगर आप यह सोचते हो कि AC किसी कस्टमर के लिए लगाया जाता है या फिर गार्ड के लिए लगाया जाता है यार स्टैंडर्ड दिखाने के लिए लगाया जाता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है
इंडिया में सबसे पहला ATM HSBC के द्वारा मुंबई में लगवाया गया था उसके बाद से अब तक तक पूरे विश्व में 35 लाख से ज्यादा एटीएम लग चुके हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीज PHONE,TV या ATM गरम हो जाते है
वैसे ही एटीएम तो 24 घंटे ऑन रहता है तो इसलिए AC लगा रहता है
एटीएम एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ही है जो कि होम कंप्यूटर से ज्यादा कंपलेक्स होता है और बड़ा होता है
जाहिर सी बात है अगर एटीएम 24 घंटे और सातों दिन चलेगा तो गरम होगा जिससे उसके खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और एटीएम में हीट पैदा ना हो इसीलिए AC लगाए जाते है
अगर आप कहोगे की फैक्ट्रियों में ऐसी कितनी मसीने है जो 24 घंटे काम करती है लेकिन फिर भी उन्हें AC की जरूरत नहीं पड़ती
तो एटीएम को AC की जरूरत क्यूं पड़ती है तो ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि एटीएम में कई तरह की चिप होती है अगर इनमें से कोई चिप गर्म हो जाती है
या गरम होने से कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आ जाती है तो एटीएम ज्यादा या कम पैसे दे सकता है इसीलिए इससे बचने के लिए ATM के अंदर AC लगाया जाता है।
Comments
Post a Comment