आपने क्रिकेट मैच जिंदगी में कभी ना कभी देखा होगा
या
फिर आप उनमें से होंगे जो कभी क्रिकेट मैच को कभी भी मिस नहीं करते चाहे टेस्ट मैच हो या वनडे
या हो सकता है आपको केवल आईपीएल देखने का शौक हो
कुछ लोगों को क्रिकेट मैच का इतना शौक होता है कि उन्हें 2 देशों की दूरी भी कम पड़ जाती है
कुछ लोग तो अपने फेवरेट प्लयेर को सपोर्ट करने के लिए अपने बॉडी को तरह - तरह से पेंट तक करवा लेते हैं
अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं तो क्या आप जानते हैं की क्रिकेट ग्राउंड में एक से अधिक पिच क्यों होती हैं
इन सभी पिचों में 1 मेन पिच होती है जो रिजर्व रहती है और उस पिच से छेड़छाड़ करना अलाउड नहीं होता और उस पिच पर मैच वाले दिन क्रिकेट खेला जाता है
पर अक्सर प्लेयर मैच से पहले प्रैक्टिस करते हैं तो इसीलिए साइड के पिच बनाए जाते हैं ताकि प्लेयर प्रैक्टिस कर सके
क्योंकि मेन पिच तो मैच के लिए रिजर्व रहता है अगर ग्राउंड में एक ही पिच होगा तो फिर प्लयेर प्रैक्टिस कहां करेगें इसलिए मेन पिच के साथ बाकी की पिचें बनाई जाती है।
Comments
Post a Comment