आपने गैस सिलेंडर या ऑक्सीजन सिलेंडर कई बार देखा होगा कभी आपने सोचा है की ये गोल ही क्यूं होते है
चाहे उस सिलेंडर मै कोई भी गैस भरी हो चाहे वह छोटा हो या बड़ा हमेशा बेलनाकार ही होते हैं कभी भी चोकोर या गोल नहीं होते
इसके अलावा अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचा रहे टैंकर भी बेलनाकार ही होते हैं दरअसल जब भी किसी लिक्विड या गैस को किसी टैंकर में रखा जाता है तो सबसे ज्यादा प्रेशर उनके कोनों पर पड़ता है
तो ऐसे में चौकोर टैंकर नहीं बनाए जाते क्योंकि कोनों में ज्यादा प्रेशर बनने से उनसे गैस लीक होने या उनके फटने का डर ज्यादा होता है ऐसे में बिना कोने वाले टैंकर में एक समान दबाव पड़ता है
जिससे उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान हो जाता है
इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी बेलनाकार सिलेंडर को ट्रक या गाड़ी में लोड करते हैं तो वह ग्रेविटी प्रेशर बनाए रखते हैं जिससे सेंटर ऑफ ग्रेविटी भी कम होता है और ट्रक स्थिर रहता है
तो इसी वजह से टैंकर बिना कोने वाले या बेलनाकार होते हैं
Comments
Post a Comment