आज तक आपने फिल्मों में या आम जिंदगी में देखा होगा कैदी की सजा देने से पहले उसके चेहरे को काले कपड़े से ढक लिया जाता है क्या आप जानते है ऐसा क्यूं किया जाता है
जैसा आप जानते हैं फांसी की सजा अंतिम सजा होती है जो कि बहुत ही कम दी जाती है जब बहुत ही घिनौना या संगीन अपराध किया हो
जब किसी कैदी को फांसी की सजा दी जाती है तो उसका डैथ वारंट निकलता और उस पर लिखा रहता है कि उसे कहां किस जगह और कब फांसी देनी है
जल्लाद कैदी के कान में फांसी देने से पहले उसे बोलता है मैं मजबूर हूं मैं बस ऑर्डर का पालन कर रहा हूं
इसके अलावा अगर कैदी हिन्दू है तो उसे राम-राम और अगर मुस्लिम है कान में सलाम बोलता है
अगर कैदी के चेहरे के ऊपर कपड़ा ना दिया जाए तो जो भी उसका तड़पता हुआ चेहरा देखेगा जैसे जीभ का बाहर आ जाना आदि तो वह उसे मरते दम तक भुला नहीं पाएगा
इसलिए कैदी के चेहरे को काले कपड़े से ढक दिया जाता है ताकि हम उसका तड़पता हुआ चेहरा देख पाएं।
Comments
Post a Comment