Skip to main content

कैदी को फांसी देने से पहले चेहरे को काले कपड़े से क्यूं ढका जाता है ?



आज तक आपने फिल्मों में या आम जिंदगी में देखा  होगा कैदी  की सजा देने से पहले उसके चेहरे  को काले कपड़े से ढक लिया जाता है क्या आप जानते है ऐसा क्यूं किया जाता है

जैसा  आप जानते हैं फांसी की सजा अंतिम सजा होती है जो कि बहुत ही कम दी जाती है जब बहुत ही घिनौना या संगीन अपराध किया हो

जब किसी कैदी को फांसी की सजा दी जाती है तो उसका डैथ वारंट निकलता और उस पर लिखा रहता है कि उसे कहां  किस जगह और कब फांसी  देनी है

जल्लाद कैदी के कान में फांसी देने से पहले उसे बोलता है मैं मजबूर हूं मैं बस ऑर्डर का पालन कर  रहा हूं 

इसके अलावा अगर कैदी हिन्दू है  तो उसे राम-राम और अगर मुस्लिम है कान में सलाम बोलता है

अगर कैदी के चेहरे के ऊपर कपड़ा ना दिया जाए तो जो भी उसका तड़पता हुआ चेहरा देखेगा  जैसे जीभ का बाहर आ जाना आदि तो  वह उसे मरते दम तक भुला नहीं पाएगा

 इसलिए कैदी के चेहरे को काले कपड़े से ढक दिया जाता है ताकि हम उसका तड़पता हुआ चेहरा देख पाएं।

Comments

Popular posts from this blog

क्रिकेट ग्राउंड में एक से ज्यादा पिचें क्यों होती हैं ?

आपने क्रिकेट मैच जिंदगी में कभी ना कभी देखा होगा  या  फिर आप उनमें से होंगे जो कभी क्रिकेट मैच को कभी भी मिस नहीं करते चाहे टेस्ट मैच हो या वनडे   या हो सकता है आपको  केवल आईपीएल देखने का शौक हो कुछ लोगों को क्रिकेट मैच का इतना शौक होता है कि उन्हें 2 देशों की दूरी भी कम पड़ जाती है कुछ लोग तो अपने फेवरेट  प्लयेर को सपोर्ट करने के लिए अपने बॉडी को तरह - तरह से पेंट तक करवा लेते हैं अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं तो क्या आप जानते हैं की क्रिकेट ग्राउंड में एक से अधिक पिच क्यों  होती हैं  इन सभी पिचों में 1 मेन पिच होती है  जो रिजर्व रहती है और उस पिच से छेड़छाड़ करना अलाउड नहीं होता और उस पिच पर मैच वाले दिन क्रिकेट खेला जाता है  पर अक्सर प्लेयर मैच से पहले प्रैक्टिस करते हैं तो इसीलिए साइड के पिच बनाए जाते हैं ताकि प्लेयर प्रैक्टिस कर सके क्योंकि मेन पिच तो मैच के लिए रिजर्व रहता है अगर  ग्राउंड में एक ही पिच होगा तो फिर प्लयेर प्रैक्टिस कहां करेगें  इसलिए मेन पिच के साथ बाकी की पिचें बनाई जाती है।

Oxygen cylinder चौकोर क्यूं नहीं होते

 आपने गैस सिलेंडर या ऑक्सीजन सिलेंडर कई बार  देखा होगा कभी आपने सोचा है की ये गोल ही क्यूं होते है  चाहे उस सिलेंडर मै कोई भी गैस भरी हो चाहे वह छोटा हो या बड़ा हमेशा बेलनाकार ही होते हैं कभी भी  चोकोर या  गोल नहीं होते इसके अलावा अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचा रहे टैंकर भी बेलनाकार ही होते हैं दरअसल जब भी किसी लिक्विड या गैस को किसी टैंकर में रखा जाता है तो सबसे ज्यादा प्रेशर उनके कोनों पर पड़ता है  तो ऐसे में  चौकोर टैंकर नहीं बनाए जाते क्योंकि कोनों में ज्यादा प्रेशर बनने से उनसे गैस लीक  होने या उनके फटने का डर ज्यादा होता है ऐसे में बिना कोने वाले  टैंकर में एक समान दबाव पड़ता है जिससे उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान हो जाता है  इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी भी बेलनाकार  सिलेंडर को ट्रक या गाड़ी में लोड करते हैं तो वह  ग्रेविटी प्रेशर बनाए रखते हैं जिससे सेंटर ऑफ ग्रेविटी भी कम होता है और ट्रक स्थिर रहता है  तो इसी वजह से टैंकर बिना कोने वाले या बेलनाकार होते हैं

How to make money in Banglore

Here are some ways that will help you to make money in Bangalore city. 1. Freelancing:  You can offer your skills as a freelancer on various online platforms like Upwork, Freelancer, Fiverr, etc. 2. Blogging:   If you have a passion for writing, you can start a blog and monetize it through advertising and affiliate marketing. 3. Online tutoring:  You can offer your expertise in a particular subject and teach students online through platforms like Vedantu, Byju, etc. 4. Delivery services:  You can work as a delivery executive for companies like Swiggy, Zomato, Amazon, etc. 5. Rent out your property:  If you have a spare room or property in Bangalore, you can rent it out on platforms like Airbnb. 6. Sell products online:  You can start an e-commerce business by selling products on Amazon or Flipkart. 7. Part-time jobs:  You can work part-time in retail stores, restaurants, cafes or any other industry that suits your skills and interests. 8. Social m...