Why there is chain in ladies jeans
पुराने जमाने में भारतीय संस्कृति में ज्यादातर लोग कुर्ता पजामा या धोती पहना करते थे
लेकिन वक्त के साथ पहनावे मैं भी अंतर आता गया और लोग अलग - अलग फैशन को अपनाने लगे
जैसा कि आज के जमाने में जींस ज्यादा पॉपुलर है शायद ही आज के जमाने में कोई होगा जिसने जींस नहीं पहनी होगी शुरू शुरू में ज्यादातर जींस लड़के पहनते थे। लेकिन आजकल लड़कियों में भी जींस पहनना आम हो गया है
तो क्या आप जानते हैं लड़कियों की जींस में Zip क्यों होता है इसको समझने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ लॉजिक को समझना पड़ेगा
अगर आप कहोगे कि लड़कों की पेंट में ज़िप होती है इसीलिए लड़कियों के पैंट्स में भी होती है या फिर ज़िप सिर्फ फैशन के तौर पर होती है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है
लड़कियों की पैंट में ज़िप इसलिए होती है ताकि वह पैंट को आसानी से उतार सके क्योंकि हर लड़की की कमर उसके हिप्स से छोटी होती है
जैसा कि आपने बायलॉजी में पड़ा होगा कि उन्हें बर्थ देना होता है इसलिए उनके हिप्स बड़े होते हैं
इसके अलावा अधिकतर जीन्स इलास्टिक नहीं होते उनका कपड़ा काफी मोटा होता है इसीलिए लड़कियों की पेंट में ज़िप दी जाती है ताकि वह इसे आसानी से पहन और उतार सकें।
Comments
Post a Comment