सौरमंडल में धरती एक मात्र ऐसा ग्रह है जो इतनी अधिक मात्रा में पानी से घिरा हुआ है जो धरती पर जीवन का सबसे बड़ा कारण है
धरती के कुल क्षेत्रफल का 71% भाग जल से घिरा हुआ है समुद्र का पानी धरती के कुल पानी का 97% है जिसमें से केवल 3% ही पीने योग्य है
तो क्या होगा जब अचानक से समुद्र का पानी गायब हो जाए अचानक पानी के लुप्त हो जाने से समुद्र में चल रहे जहाज एकदम से समुद्र के सतह में पहुंच जाएंगे इसके अलावा समुद्री जीव जैसे मछली, सांप, कछुआ सांस नहीं ले पाएंगे और तड़प तड़प कर मर जाएंगे
समुद्र का पानी लुप्त हो जाने से धरती का तापमान बढ़ने लगेगा क्योंकि समुद्र सूर्य से आने वाली गर्मी को अवशोषित करता है और धरती का तापमान बनाए रखता है
इसके साथ धरती का तापमान बढ़ने लगेगा जिससे पृथ्वी का जल चक्र पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा जिससे बारिश होना बंद हो जाएगी और आसमान से बादल लुप्त हो जाएंगे क्योंकि पानी का वाष्पीकरण होना बंद हो जाएगा
जो 3% जल नदी और तालाब में होगा जल चक्र को बनाए रखने में काफी नहीं होगा बारिश ना होने से पौधे जीव जंतु और इंसान पानी की कमी से मरने लगेंगे
धरती पूरी तरह से रेगिस्तान में बदल जाएगी जिससे धरती पर किसी भी प्रकार के जीवन की कल्पना करना असंभव होगा।
Comments
Post a Comment